नक्षत्रों की गलियाँ
नक्षत्रों की गलियाँ चन्द्रमा की १५ गलियाँ हैं। उनके मध्य में २८ नक्षत्रों की ८ ही गलियाँ हैं। चन्द्र की प्रथम गली में—अभिजित, श्रवण, घनिष्ठा, शतभिषज्, पूर्वाभाद्रपदा, रेवती, उत्तराभाद्रपदा, अश्विनी, भरिणी, स्वाति, पूर्वाफाल्गुनी एवं उत्तरा फाल्गुनी ये १२ नक्षत्र संचार करते हैं। तृतीय गली में—पुनर्वसू एवं मघा संचार करते हैं। छठी गली में—कृत्तिका का गमन…