भवनवासी देवों के इंद्रों का वर्णन
भवनवासी देवों के इंद्रों का वर्णन भवनवासी देवों के १० कुलों में पृथक्-पृथक् दो-दो इंद्र होते हैं। ये सब मिलाकर २० इंद्र होते हैं। जो अपनी-अपनी विभूति से शोभायमान हैं। नागकुमार में – भूतानंद, धरणानंद। सुपर्णकुमार में – वेणु, वेणुधारी। द्वीपकुमार में – पूर्ण, वशिष्ठ। उदधिकुमार में – जलप्रभ, जलकांत। स्तनितकुमार में – घोष, महाघोष।…