ह्रीं प्रतिमा की पूजा
ह्रीं प्रतिमा की पूजा रचयित्री-आर्यिका चन्दनामती -शंभु छंद- सब बीजाक्षर में ह्रीं एक, बीजाक्षर पद कहलाता है। यह एक अक्षरी मंत्र सभी, जिनवर का ज्ञान कराता है।। चौबिस जिनवर से युक्त ह्रीं, की प्रतिमा अतिशयकारी है। इसका अर्चन वंदन भव्यों के, लिए सदा हितकारी है।। ॐ ह्रीं चतुर्विंशतितीर्थंकरसमन्वित ह्रीं प्रतिमे! अत्र अवतर अवतर संवौषट् आह्वाननं।…