श्री भरत स्वामी की मंगल आरती
श्री भरत स्वामी की मंगल आरती…… रचयित्री-आर्यिका चंदनामती तर्ज-श्री बाहुबली की आरती……….. श्री भरत प्रभू की आरती उतारो मिलके, उतारो मिलके, सभी उतारो मिलके।।टेक.।। प्रथम चक्रवर्ती इस युग के, पुत्र प्रथम वृषभेश प्रभू के। उनके त्याग और तप, उनके त्याग व तप को शीश झुकाओ मिलके, शीश झुकाओ मिलके, श्री भरत प्रभू की आरती उतारो…