प्रथम बालयति तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान
“…प्रथम बालयति तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान…” इस जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में अंग नामक देश में चम्पानगर है, जिसका राजा वसुपूज्य था और रानी जयावती थी। आषाढ़ कृष्णा षष्ठी के दिन रानी ने सोलह स्वप्नदर्शनपूर्वक गर्भ धारण किया और फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी के दिन पुण्यशाली पुत्र को उत्पन्न किया। सौधर्म इन्द्र ने महान वैभव के साथ…