अनमोल धरोहर!
अनमोल धरोहर जैन काशी के नाम से विख्यात मूडबिद्री (कर्ना.) के १८ मंदिरों में अत्यन्त प्राचीन एवं मनोज्ञ प्रतिमाएँ हैं। २९ स्फटिक मणि की प्रतिमाएँ हैं। नवरत्न प्रतिमा के मंदिर में हीरा, पन्ना आदि की मूर्तियां हैं। १००० खम्भों वाला मंदिर अत्यन्त शोभनीय है। इस मंदिर का निर्माण नेपाली—चायनीज शैली में हुआ है। जिसको…