सूक्ष्म प्राणायाम की आठ विधियां!
प्राणायाम एवं योगासन सूक्ष्म प्राणायाम की आठ विधियां १. भस्त्रिका प्राणायाम इस प्राणायाम में नाक द्वारा लम्बी श्वांस लेकर अन्दर तक भरे एवं पूरी शक्ति के साथ श्वांस को लम्बा करके बाहर छोड़े। लेकिन जिनके फैफड़े व हृदय कमजोर हों, उन्हें यह प्राणायाम धीमी गति से करना चाहिए। लाभ : इस प्राणायाम को करने से…