आखेट!
आखेट Hunting शिकार खेलना।
आक्रन्दन Weeping, Wailing, Mourning, Lamentation. परिताप के कारण जो आंसू गिरने के साथ विलाप आदि होता है उससे खुलकर रोना। असाता वेदनीय कर्मों के आस्रव का कारण- पश्चताप से अश्रुपात करते हुए रोना।
आगमज्ञ One well versed in scriptural knowledge (Shrutgyan). श्रुतकेवली अर्थात् जो जीव सर्व श्रुतज्ञान को जानता हो।
आगम भाव निक्षेप Application of mind towards known scriptures. जिस शास्त्र का ज्ञान हो उधर उपयोग लगाना।
आकाशचारण ऋद्धि A supernatural power (of walking without touching land). जिस ऋद्धि के प्रभाव से साधु जीवों को बाधा न पहुंचे इस तरह चलते हुए भूमि से चार अंगुल ऊपर आकाश में गमन कर सकते हैं।