शरदपूर्णिमा!
शरदपूर्णिमा-भारतीय महीनों के अनुसार आश्विन/आसोज/कुंवार मास की पूर्णिमा तिथि को शरदपूर्णिमा के नाम से जाना जाता है ।
शरदपूर्णिमा-भारतीय महीनों के अनुसार आश्विन/आसोज/कुंवार मास की पूर्णिमा तिथि को शरदपूर्णिमा के नाम से जाना जाता है ।
कुंडलपुर दिगंबर जैन समिति – जम्बूद्वीप- हस्तिनापुर संस्था के अन्तर्गत कुंडलपुर दिगंबर जैन समिति बनी है , जो भगवान महावीर जन्मभूमि – कुंडलपुर( नालंदा- बिहार ) में निर्मित नंद्यावर्त महल नामक तीर्थ का संचालन करती है ।
कुण्डलपुर महोत्सव-भगवान महावीर जन्मभूमि कुण्डलपुर में प्रतिवर्ष चैत्र शुक्ला त्रयोदशी को भगवान महावीर जनमजयन्ती के दिन बिहार सरकार के द्वारा कुण्डलपुर महोत्सव आयोजित किया जाता है ।
पदविहार-दिगंबर जैन मुनि- आर्यिका हमेशा नंगे पैर पदविहार करते हैं । वे कभी मोटर- गाड़ी आदि वाहन का प्रयोग नहीं करते हैं ।
अष्टसहस्री –आचार्य श्री विद्यानंदि स्वामी द्वारा आठ हज़ार श्लोक प्रमाण लिखी गई संस्कृत टीका का नाम है – अष्टसहस्री
गर्भ कल्याणक-तीर्थंकर भगवान जब माता के गर्भ में आते हैं तब उनकी माता रात्रि के पिछले प्रहर में १६ स्वप्न देखती हैं और स्वर्ग से इन्द्र – देवता आकर महोत्सव मनाते हैं , उसी को गर्भकल्याणक कहते हैं ।
जिस प्रकार कीड़ा कपड़ों को नष्ट कर देता है , उसी प्रकार ईर्ष्या मनुष्य को नष्ट कर देती है ।
रोहिणी व्रत –आकाश में जब रोहिणी नक्षत्र का उदय होता है तब इस व्रत को किया जाता है ।हर सत्ताइस दिन में यह व्रत आता है ।यह व्रत ३ वर्ष- ५ वर्ष – ७ वर्ष या ९ वर्ष तक यह व्रत किया जाता है ।इस व्रत में भगवान वासुपूज्यनाथ की पूजन और जाप्य करते हैं…
जनकOriginator, Father of ‘Sita’ and the king of Mithilapuri. प्रारम्भ करने वाला , मिथिलापुर के राजा सीता के पिता ।
चर्मण्वतीA river of Bharat Kshetra in Arya Khand. भरतक्षेत्र आर्यखण्ड की एक नदी ।