उद्योगिनी हिंसा!
उद्योगिनी हिंसा –खेती- व्यापार आदि में होने वाली हिंसा उद्योगिनी हिंसा कहलाती है ।
उद्योगिनी हिंसा –खेती- व्यापार आदि में होने वाली हिंसा उद्योगिनी हिंसा कहलाती है ।
अहिंसाणुव्रत – चार प्रकार की हिंसाओं में जो संकल्पी हिंसा का त्याग करके अपने आचरण को शुद्ध बनाया जाता है , वह अहिंसाणुव्रत कहलाता है ।
आरंभी हिंसा –घर- गृहस्थी के कार्यों में होने वाली हिंसा आरंभी हिंसा कहलाती है ।
प्रशासक प्रशासक (अंग्रेज़ी:ब्यूरोक्रैट्स) वह पद होता है जिस पर जैन एन्च्य्क्लोपेडिया समाज द्वारा असाधारण और विशेष रूप से विश्वसनीय सदस्यों को अधिकार दिया गया होता है। ये सदस्य कुछ विशेष प्रशासकीय अधिकार प्राप्त होते हैं, जिनका प्रयोग ये अन्य सदस्यों के खातों पर कर सकते हैं।प्रशासकों निम्न विशेष अधिकार मिले होते हैं:ये सदस्यों को प्रबंधक…
इष्वाकार Name of four mountains (straight like an arrow). धातकीखंड व पुष्करार्ध द्वीपों की उत्तर-दक्षिण दिशाओं में एक एक पर्वत है इस प्रकार 4 इष्वाकार पर्वत उन द्वीपों को आधे आधे भाग में विभाजित करते है।
व्यंजन – पूजन में चढ़ाये जाने वाले पकवान्न अर्थात् लाडू – बर्फ़ी – रसगुल्ला आदि मिष्टान्न- पकवान्न को व्यंजन कहते हैं|
भरतप्रथम तीर्थंकर भगवान श्री रिषभदेव के प्रथम पुत्र का नाम था – भरत ।ये इस धरती के प्रथम चक्रवर्ती थे । इनके ही नाम पर हमारे देश का नाम भारत पड़ा है , जोकि सार्थक ही है ।
महापुराण –श्री जिनसेनाचार्य द्वारा रचित महापुराण के दो भाग हैं – १ आदिपुराण २ उत्तरपुराण ।इन दोनों भागों में ६३ शलाका महापुरुषों का चारित्र वर्णित है । अन्य अनेक प्रेरणास्पद कहानियाँ भी इस महापुराण में पढ़ने योग्य हैं । महापुराण के दोनों भाग अपने जीवन में एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए ।
कामदेव –यह एक विशेष पद होता है ।जैन सिद्धान्त में २४ कामदेव होते हैं । इनमें से बाहुबली भगवान प्रथम कामदेव थे ।कामदेव का शारीरिक सौंदर्य संसार में अतुलनीय होता हैं ।