सुगत!
सुगत – Sugata. One who has got absolute state. जिसका ज्ञान शोभा को प्राप्त हुआ है अथवा जो उत्तम मोक्ष गति को प्राप्त हुआ है अथवा जिसकों अनंत चतुष्टय प्राप्त हुए है वह सुगत है।
सुगत – Sugata. One who has got absolute state. जिसका ज्ञान शोभा को प्राप्त हुआ है अथवा जो उत्तम मोक्ष गति को प्राप्त हुआ है अथवा जिसकों अनंत चतुष्टय प्राप्त हुए है वह सुगत है।
सुत्तापाहुड़ – Suttapahura. One of the great particular eight treatises written by Acharya Kund-kund. सुत्रपाहुंड। आचार्य कुन्द-कुन्द द्वारा रचित 8 पाहुंडों में एक पाहुंड समय -ई0 – 127-179 ।
सुधर्मसागर (आचार्य) – Sudharm sagar (Aachaarya). Name of a Digambar Jain Acharya, the disciple of Charitra Chakravarti. Acharya Shri Shantisagar Maharaj. चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के प्रमुख 7 मुनि शिष्यों में से एक विशिष्ट ज्ञानी आचार्य । इन्होंने सुधर्म श्रावकाचार आदि ग्रंथों की रचना की है। समय ई0 श0 20 ।
सुचक्षु -Suchaksu. Name of protecting peripatetic deities of northern Manushottar mountain & Bahya (outer) Pushkarardh. उत्तर मानुषोत्तर पर्वत का रक्षक व्यन्तर देव, बाहय पुष्करार्ध का रक्षक व्यन्तर देव ।
सुखबोध – Sukhabodha. Name of a book written by Pandit Yogdev Bhattarak. पं0 योगदेव भटटारक (वि0 श0 16-17) कृत तत्वार्थ सूत्र वृत्ति, जो सर्वार्थसिद्धि का संक्षिप्ती करण है।
सुखास्वादन – Sukhasvadana The supreme conduct, purity of soul. वीतराग चारित्र । शुद्धात्मक में रागादि विकल्परूप उपाधि से रहित स्वाभाविक सुख के आस्वादन से निश्चल चित्त होना ।
सुगंधिनी – Sugandhini. Name of a city situated in the north of Vijayardh mountain. विजयार्ध की उत्तर श्रेणी का एक नगर ।
सीतोदा कूट – Sitoda Kuta. Name of the summits- 8th summit of Vidyatprabh Vijayardh mountain, the 7th of Nishadhachal mountain and the 4th of Neel mountain. विद्युत्प्रभ विजयार्ध का 8वां कूट, निषधाचल का सातवां कूट, नील पर्वत का चौथा कूट ।
सुख सम्पत्ति व्रत – Sukhasampatti Vrata. A particular & procedural vow related to proceperity. एक व्रत इसकी उत्तम, मध्यम, जघन्य तीन विधियां है। उत्तमविधि में विधिपूर्वक 15 महीने तक कुल 135 दिनों में 135 उपवास, मध्यम विधि में 120 उपवास, जघन्य विधि में किसी भी मास की कृ0 1 से शु0 1 तक 16 उपवास…