द्रव्यसंग्रह प्रश्नोत्तरी
“…द्रव्यसंग्रह प्रश्नोत्तरी…” -मंगलाचरण- जीवमजीवं दव्वं, जिणवरवसहेण जेण णिद्दट्ठं। देविंदविंदवंदं, वंदे तं सव्वदा सिरसा।।१।। (गाथा नं. १) प्रश्न-मंगलाचरण में किसे नमस्कार किया है? उत्तर-मंगलाचरण में जिनवरों में श्रेष्ठ तीर्थंकर भगवान को नमस्कार किया है। प्रश्न-जिनवर किन्हें कहते हैं ? उत्तर-कर्मरूपी शत्रुओं को जीतने वाले जिन, जिनवर अथवा जिनेन्द्र देव कहलाते हैं। प्रश्न-तीर्थंकर किन्हें कहते हैं ?…