भगवान महावीर स्वामी का परिचय एवं धर्मतीर्थ की उत्पत्ति (धवला पुस्तक-९ के आधार से)
भगवान महावीर स्वामी का परिचय एवं धर्मतीर्थ की उत्पत्ति (धवला पुस्तक-९ के आधार से) धर्मतीर्थ के कर्ता भगवान महावीर हैं। यहाँ भगवान महावीर के समवसरण का वर्णन है पुन: उनकी दिव्यध्वनि कहाँ खिरी है? इत्यादि प्रकरण है। भगवान महावीर से धर्मतीर्थ की उत्पत्ति हुई, इत्यादि वर्णन करते हुए षट्खण्डागम ग्रंथ-धवला टीका समेत पुस्तक नवमी में…