02. श्री विमलनाथ स्तुति
श्री विमलनाथ स्तुति कांपिल्यपुरी पितु कृतवर्मा, माता जयश्यामा विख्याता। शुभ ज्येष्ठ वदी दशमी प्रभु का, माता के गर्भ निवासा था। निर्मल त्रय ज्ञान सहित स्वामी, मल रहित गर्भ में तिष्ठे थे। सितमाघ चतुर्थी१ के दिन में, इन्द्रों से पूजित जन्मे थे।।१।। सित माघ चतुर्थी दीक्षा ली, सित माघ छट्ठ को ज्ञान हुआ। आषाढ़ वदी अष्टमि…