तीर्थंकर भगवान वर्षायोग नहीं करते हैं
तीर्थंकर भगवान वर्षायोग नहीं करते हैं तीर्थंकर भगवान साक्षात् जिन कहलाते हैं जिनके बारे में कहा है कि१’’ जिण इव विहरंति सदा ते जिणकप्पे ठिया सवणा।” अर्थात् जो जिन के समान सदा विहार करते हैं वे जिनकल्प में स्थित श्रमण जिनकल्पी हैं। इस कथन के अनुसार ये तीर्थंकर भगवान ही जिन’’ कहलाते हेैं। उनके समान…