हस्तिनापुर में निर्मित तेरहद्वीप में जिनप्रतिमाएं
हस्तिनापुर में निर्मित तेरहद्वीप में जिनप्रतिमाएं तेरहद्वीप रचना में २१२७ जिनप्रतिमाएँ विराजमान हैं। ४५८ अकृत्रिम जिनमंदिर-तेरहद्वीप रचना में प्रथम जम्बूद्वीप में ७८ जिनप्रतिमाएँ हैं। उसे घेरकर लवण समुद्र है। उसे घेरकर धातकीखण्डद्वीप है। इसमें दक्षिण-उत्तर में १-१ इष्वाकार पर्वत हैं। अत: दो खण्ड हो गये।पूर्व धातकीखण्ड में विजयमेरु है एवं जंबूवृक्ष के स्थान पर धात्रीवृक्ष-आंवले…