(६६) कनकावली व्रत
(६६) कनकावली व्रत भगवान नेमिनाथ ने तीर्थंकर से तृतीय भवपूर्व ‘सुप्रतिष्ठ’ मुनिराज की अवस्था में इन कनकावली आदि व्रतों का अनुष्ठान किया था। वैसे ही भगवान महावीर के जीव ने ‘नंदन मुनिराज’ के भव में इन्हीं व्रतों का अनुष्ठान किया था। कनकावली व्रत विधि-कनकावली व्रत में ४३४ उपवास और ८८ पारणाएँ होती हैं। इसका क्रम…