ज्योतिर्वासी देवों में उत्पत्ति एवं सम्यक्त्व के कारण
ज्योतिर्वासी देवों में उत्पत्ति एवं सम्यक्त्व के कारण इन ज्योतिर्वासी देवों में सम्यग्दृष्टी का जन्म नहीं होता है। जिन्होंने मिथ्यात्व सहित पुण्य का उपार्जन किया है। या पंचाग्नि तप आदि काय क्लेश से मिथ्या तप किया है। इत्यादि कारणों से वहाँ उत्पन्न होते हैं। इन देवों में जातिस्मरण, धर्मश्रवण, जिन पंचकल्याणक आदि जिन महिम दर्शन,…