आगम के आलोक में वर्ण-गोत्र आदि की स्थिति
“…आगम के आलोक में वर्ण-गोत्र आदि की स्थिति…” -आचार्यकल्प १०८ श्री श्रुतसागर जी महाराज इस हुण्डावसर्पिणी काल में भगवान आदिनाथ ने जिस समय वर्णों का विधान किया था, उस समय जीवों के पिण्ड की अशुद्धता रूप संकरता नहीं थी अर्थात् पिण्ड शुद्ध ही था। शनै: शनै: जब विषयासक्ति और विलासिता बढ़ी तो विवेकहीन कामान्ध मानवों…