गजदंत पर्वत का वर्णन
गजदंत पर्वत का वर्णन मेरु पर्वत की विदिशाओं में हाथी दांत के सदृश, अनादि निधन महारमणीय, गजदंत नाम से प्रसिद्ध चार पर्वत हैं। तिरछे रूप से आयत वे चारों महाशैल नील पर्वत, निषध पर्वत और मंदरशैल से संलग्न हैंं। उनमें से प्रत्येक पर्वत उत्तर-दक्षिण भाग में मंदर पर्वत के मध्य देश में एक-एक प्रदेश से…