पाण्डुक वन का वर्णन
पाण्डुक वन का वर्णन पांडुक वन में चारों ओर मार्ग एवं अट्टालिकाओं में विशाल और अनेक प्रकार की ध्वजा पताकाओं से संयुक्त ऐसी अति रमणीय दिव्य तटवेदी है अर्थात् पांडुकवन के तट पर चारों तरफ परकोटे के समान वेष्टित किये हुए तटवेदी है उसके गोपुरों पर रत्नमय देवभवन हैं। उस वेदी के मध्य में पर्वत…