नारकियों की लेश्यायें
नारकियों की लेश्यायें सभी नारकी जीवों के परिणाम हमेशा अशुभतर ही होते हैं, एवं लेश्यायें भी अशुभतर होती हैंं। उनके शरीर भी अशुभ नाम कर्म के उदय से हुंडक संस्थान वाले वीभत्स और अत्यन्त भयंकर होते हैं। यद्यपि उनका शरीर वैक्रियक है फिर भी उसमें मल, मूत्र, पीव आदि सभी वीभत्स सामग्री रहती हैं। कदाचित्…