नरक में सम्यक्त्व के कारण
नरक में सम्यक्त्व के कारण घम्मा आदि तीन पृथ्वियों में मिथ्यात्वभाव से संयुक्त नारकियों में से कोई जातिस्मरण से, कोई दुर्वार वेदना से व्यथित होकर, कोई देवों के संबोधन को प्राप्त कर अनंत भवों के चूर्ण करने में निमित्तभूत ऐसे सम्यग्दर्शन को ग्रहण करते हैं। पंकप्रभा आदि शेष चार पृथ्वियों के नारकी जीव देवकृत् प्रबोध…