पंचम बालयति तीर्थंकर श्री महावीर भगवान
“…पंचम बालयति तीर्थंकर श्री महावीर भगवान…” जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र के विदेहदेशसंंबंधी कुण्डलपुर नगर (बिहार) में महाराजा सिद्धार्थ एवं महारानी प्रियकारिणी (त्रिशला) सुखपूर्वक राज्य करते थे। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को महारानी त्रिशला ने सोलह स्वप्न देखे और पुष्पोत्तर विमान से अच्युतेन्द्र का जीव च्युत होकर रानी के गर्भ में आ गया।…