जम्बूद्वीप में दो वृक्ष
जम्बूद्वीप में दो वृक्ष जम्बूद्वीप के देवकुरु में आग्नेय दिशा में शाल्मलि वृक्ष है एवं उत्तरकुरु की ईशान दिशा में जम्बू वृक्ष है। प्रत्येक के परिवार वृक्ष १४०१२० हैं। इन सबमें जिन भवन हैं। उन सब जिन प्रतिमाओं को हमारा नमस्कार होवे।