मांगीतुंगी सिद्धक्षेत्र चालीसा
मांगीतुंगी सिद्धक्षेत्र चालीसा -दोहा- सिद्धप्रभु श्रीराम को, नमन करूँ शत बार। कोटि निन्यानवे साधु को, वन्दन बारम्बार।।१।। प्राप्त किया शिवधाम को, तुंगी गिरि पर जाय। बने सिद्ध परमात्मा, आत्मधाम को पाय।।२।। मांगीतुंगी तीर्थ का, चालीसा सुखकार। पढ़े पढ़ावें भव्यजन, पावें सौख्य अपार।।३।। -चौपाई- जय श्री राम जगत के स्वामी, वीतराग शुद्धातम ज्ञानी।।४।। जिन मुनि बनकर…