04.2 जीव- समास, पर्याप्ति, प्राण, संज्ञा
जीव- समास, पर्याप्ति, प्राण, संज्ञा २.१ जीव-समास (Taxonomy, Classifications of The Living-beings )- अनन्तानन्त जीव व उनके भेद-प्रभेदों का जिसमें संग्रह किया जाए उन्हें जीव-समास कहते हैं। समस्त जीवों को संक्षेप में बताने की विधि ही जीव-समास है। इन्द्रियों के आधार पर जीव पांच प्रकार के होते हैं। एकेन्द्रिय जीव सूक्ष्म व बादर दो प्रकार…