21. महावीर केवलज्ञान भूमि जृम्भिका तीर्थ पूजा
(पूजा नं.-20) महावीर केवलज्ञान भूमि जृम्भिका तीर्थ पूजा -स्थापना- तीर्थंकर श्री महावीर प्रभू, जृंभिका ग्राम में तिष्ठे थे। ऋजुकूल नदि के तट पर, ध्यान अवस्था में वे बैठे थे।। तब कर्म घातिया नाश उन्होंने दिव्यज्ञान को प्रगट किया। उस केवलज्ञान तीर्थ अर्चन का भाव हृदय में उदित हुआ।।१।। ॐ ह्रीं तीर्थंकरमहावीरकेवलज्ञानकल्याणक पवित्र जृम्भिका तीर्थक्षेत्र! अत्र…