04.08. बलभद्र श्रीरामचन्द्र एवं लक्ष्मण नारायण
चतुर्थ अधिकार बलभद्र श्रीरामचन्द्र एवं लक्ष्मण नारायण अयोध्या के राजा दशरथ के चार रानियाँ थीं, उनके नाम थे-अपराजिता, सुमित्रा, केकयी और सुप्रभा। अपराजिता (कौशल्या) ने पद्म (रामचन्द्र) नाम के पुत्र को जन्म दिया। सुमित्रा से लक्ष्मण, केकयी से भरत और सुप्रभा से शत्रुघ्न ऐसे दशरथ के चार पुत्र हुए। राजा दशरथ ने इन चारों को…