अजीव द्रव्य
अजीव द्रव्य पुद्गल औ धर्म अधर्म तथा, आकाश काल ये हैं अजीव। इन पाँचों में पुद्गल मूर्तिक, रूपादि गुणों से युत सदीव।। बाकी के चार अमूर्तिक हैं, स्पर्श वर्ण रस गंध रहित। चैतन्य प्राण से शून्य अत:, ये द्रव्य अचेतन ही हैं नित।।१५।। अजीव द्रव्य के पुद्गल, धर्म, अधर्म, आकाश और काल ये पाँच भेद…