लोकपालों का परिवार एवं देवियाँ आदि
लोकपालों का परिवार एवं देवियाँ आदि इन चारों ही लोकपालों के परिवार छ: लाख छ्यासठ हजार छह सौ छ्यासठ प्रमाण हैं एवं चारों में एक-एक की देवांगनायें साढ़े तीन करोड़ प्रमाण हैं जोकि कल्पवासिनी हैं। सोम लोकपाल के वाहन, वस्त्र, विमान आदि अत्यंत लाल वर्ण के होते हैं। यम लोकपाल के वस्त्रादि वाहन अत्यंत काले,…