भरत क्षेत्र विजयार्ध पर्वत का वर्णन
भरत क्षेत्र विजयार्ध पर्वत का वर्णन इस भरत क्षेत्र के बिल्कुल मध्य भाग में रजतमय, नाना प्रकार के उत्तम रत्नों से रमणीय ‘‘विजयार्ध’’ नाम का उन्नत पर्वत स्थित है। यह पर्वत पच्चीस योजन ऊँचा, पचास योजन प्रमाण मूल में विस्तार से युक्त, ऊँचाई के चतुर्थ भाग प्रमाण नींव से सहित, पूर्व-पश्चिम समुद्र को स्पर्श करने…