मंदिर के चारों तरफ ध्वजपंक्ति, चैत्य वृक्ष व मानस्तंभों का वर्णन
मंदिर के चारों तरफ ध्वजपंक्ति, चैत्य वृक्ष व मानस्तंभों का वर्णन इसके आगे मार्ग, अट्टालिकाओं और गोपुर द्वारों से सहित सुवर्णमय वेदी इन सबको वेष्टित करके स्थित है। इस वेदी के आगे चारों दिशाओं में सुवर्ण एवं रत्नमय उत्तम खंभों से सहित दश प्रकार की श्रेष्ठ ध्वज पंक्तियाँ स्थित हैं। सिंह, हाथी, बैल, गरु़ड़, मोर,…