षटपाहुड की पद्यानुवादयुक्त अप्रकाशित पाण्डुलिपि
षट्पाहुड की पद्यानुवादयुक्त अप्रकाशित पाण्डुलिपि महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ अष्टापाहुड की प्राचीन पाण्डुलिपियों की प्राप्ति हेतु हमने राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश आदि प्रान्तों की शोध यात्राएँ करके पचासों शास्त्र भण्डारों का सर्वेक्षण किया। इसमें हमें पर्याप्त सफलता मिली। किन्तु सीमित अवधि एवं धन में सभी स्थानों का स्वयं जाकर सर्वेक्षण करना सम्भव नहीं होने…