जिनधर्म का प्रभाव
जिनधर्म का प्रभाव विशाल-आज क्या बात हेै विकास! तुम तो समान लेकर तैयार ़खड़े हो,कहीं जा रहे हो क्या ? विकास-हाँ,आज रविवार है ना। मेरी मम्मी ‘‘अहिच्छत्र’’ जा रही हैं। मैंने भी सोचा कि छुट्टी तो है ही, मैं भी भगवान् पार्श्वनाथ के दर्शन कर आऊँ। विशाल-अरे भाई, हस्तिनापुर चलो तो मैं भी चलूं, वहाँ…