ढाई द्वीप में भोगभूमियाँ कितनी हैं?
ढाई द्वीप में भोगभूमियाँ कितनी हैं? चन्दनामती–पूज्य माताजी! इस ज्ञानवार्ता में मैं आपसे तेरहद्वीपों के अंदर होने वाली भोगभूमियों के बारे में कुछ प्रश्न करना चाहती हूँ। श्री ज्ञानमती माताजी-पूछो, भोगभूमि के बारे में तुम्हारे क्या प्रश्न हैं? चन्दनामती-सबसे पहले यह बतलाने की कृपा करें कि भोगभूमि किसे कहते हैं एवं वहाँ वैâसी व्यवस्था रहती…