वृषभाचल का वर्णन
वृषभाचल का वर्णन उत्तर भरत के तीन खंडों में से मध्यम खंड के बीचों-बीच में चक्रवर्तियों के मान का मर्दन करने वाला अनेक चक्रवर्तियों के नामों से व्याप्त रत्नों से निर्मित ऐसा वृषभाचल पर्वत है। यह पर्वत सौ योजन ऊँचा, मूल में सौ योजन विस्तृत, मध्य में पचहत्तर योजन एवं शिखर पर पचास योजन प्रमाण…