40.कल्याणालोचना
कल्याणालोचना (हिन्दी पद्यानुवाद) पद्यानुवाद कर्त्री – गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी परमात्मा को वृद्धिंगत ज्ञान-सहित परमेष्ठी को प्रणमूं। निजपर की सिद्धी हेतू मैं यह कल्याणालोचना भणूं।।१।। रे जीव! अनंतभवों में तू भव भव में बहु संसरण किया। मिथ्यात्व प्रकृति के उदयनिमित नहिं बोधि लाभ को प्राप्त किया।।२।। संसार भ्रमण करते करते, नहिं आराधा जिनधर्म कभी। जिन…