10.11 तीर्थंकर महावीर स्वामी के समवसरण की गणिनी आर्यिका चन्दना
तीर्थंकर महावीर स्वामी के समवसरण की गणिनी आर्यिका चन्दना भगवान महावीर के समवसरण में गणिनी आर्यिका चन्दना महासाध्वी हुई हैं। अत: यहाँ पर उनका जीवन चरित दे रहे हैं। वैशाली नगरी के राजा चेटक की रानी सुभद्रा के दश पुत्र और सात पुत्रियाँ थीं। धनदत्त, धनभद्र, उपेन्द्र, सुदत्त, िंसहभद्र, सुकुंभोज, अकंपन, पतंगक, प्रभंजन और प्रभास…