वीरसेनाचार्य एवं ब्रह्मदेवसूरि से तुलना
वीरसेनाचार्य एवं ब्रह्मदेवसूरि से तुलना ये दोनों आचार्य टीका क्षेत्र के सिद्धहस्त आचार्य हैं। आर्यिका श्री ज्ञानमती जी की टीका में दोनों की शैली के दर्षन होते हैं। धवला जयधवला में जो नाना प्रष्न उठाकर समाधान प्रस्तुत किया गया है वह अति प्रषंसनीय है। अन्य भी समानतायें है। शंका समाधान विशय को हम पृथक…