श्री श्रेयांसनाथ चालीसा
श्री श्रेयांसनाथ चालीसा -दोहा- युग की आदी में हुए, ऋषभदेव भगवान। उनके चरणों में करूँ, बारम्बार प्रणाम।।१।। -चौपाई- श्री श्रेयांस जगत के स्वामी, कीर्ति तुम्हारी जग में नामी।।१।। तुम हो ग्यारहवें तीर्थंकर, तुम हो प्रभु जग में श्रेयस्कर।।२।। जो करते हैं भक्ति तुम्हारी, इच्छा पूरी होती सारी।।३।। जम्बूद्वीप के भरतक्षेत्र में, सिंहपुरी नामक नगरी है।।४।।…