श्री ऋषभदेव चालीसा
श्री ऋषभदेव चालीसा -दोहा- इस युग के प्रथमेश श्री ऋषभदेव भगवान। चालीसा के पाठ से, करूँ प्रभू गुणगान।।१।। -चौपाई- आदीब्रह्मा आदिनाथ जी, हैं पुरुदेव युगादिनाथ जी।।१।। इस युग के तुम आदिविधाता, शरणागत को सुगति प्रदाता।।२।। कर्मभूमि के कर्ता तुम हो, विधि के प्रथम विधाता तुम हो।।३।। भगवन्! तुमने ही इस युग में, मोक्षमार्ग बतलाया जग…