20. मंडप प्रतिष्ठा विधान
मंडप प्रतिष्ठा विधान चाल—शेर— ॐ मणिमयी स्तंभ से उँचा महामंडप। दसविध ध्वजाओं से महारमणीय है मंडप।। तोरण चंदोवा चंवर छत्र पुष्पहार से। अतिशोभता मंगल कलश व धूप घटों से।।१।। मंडपांत: पुष्पांजलिं क्षिपेत्। (मंडप के अन्दर सब तरफ और भूषण आदि वस्तुओं पर पृथक्-पृथक् चंदन से सहित पुष्पांजलि क्षेपण करें। पुन: मंडप पर पाँच मंगल कलश…