02.1 कैसे किया प्रतिज्ञा पालन सती मनोवती ने
कैसे किया प्रतिज्ञा पालन सती मनोवती ने बल्लभपुर में सर्वत्र मनोवती और बुद्धिसेन के विवाह की चर्चा सेठ हेमदत्त के घर की सजावट किसी राजमहल से कम नहीं दिख रही है, कहीं पर मोतियों की झालरें लटक रही हैं, कहीं पर मखमल के चंदोये बंधे हैं। दरवाजों-दरवाजों पर सुन्दर-सुन्दर रत्नों से जड़े हुए तोरण बंधे…