09. क्या बाहुबली के शल्य थी
भगवान ऋषभदेव के पुत्र भगवान बाहुबली स्वामी थे इन्होंने दीक्षा लेकर एक वर्ष तक के लिए प्रतिमायोग धारण किया ‘उनके तप के प्रभाव से सभी ऋद्धि प्रगट हो गई थी।
भगवान बाहुबली को कोई शल्य नहीं थी। मात्र इतना विकल्प अवश्य था कि भरत को मेरे द्वारा संक्लेश हो गया था सो भरत के पूजा करते ही वह दूर हो गया।