79 . साधु के २८ मूलगुण भिन्न प्रकार से हैं
साधु के २८ मूलगुण भिन्न प्रकार से हैं साधु परमेष्ठी के २८ गुण-दस सम्यक्त्चगुण, मत्यादि पाँच ज्ञानगुण अौर तेरह प्रकार का चारित्र, ये साधु के २८ गुण माने गये हैं। इनमें से सम्यक्त्च के दस गुण इस प्रकार हैं :- १. आज्ञासम्यक्त्व, २. मार्गसम्यक्त्व, ३. उपदेशसम्यक्त्व, ४. सूत्रसम्यक्त्व, ५. बीजसम्यक्त्व, ६. संक्षेपसम्यक्त्व, ७. विस्तारसम्यक्त्व, ८….