14. श्री कुन्दकुन्ददेव-विदेह क्षेत्र में जाकर सीमंधर स्वामी का दर्शन किया है
श्री कुन्दकुन्ददेव-विदेह क्षेत्र में जाकर सीमंधर स्वामी का दर्शन किया है गुरुदेव प्रथम पट्टाचार्य श्री वीरसागर महाराज के मुख से सुना है कि किसी समय श्री कुन्दकुन्दचार्यदेव भगवान सीमंधर स्वामी के समवसरण का ध्यान कर रहे थे, तभी एक देव ने आकर उन्हें अपने विमान में बिठाकर विदेह क्षेत्र में श्री सीमंधर भगवान के समवसरण…