28. आगम के दर्पण में कुण्डलपुर
भगवान महावीर का जन्म एवं जन्मभूमि कुण्डलपुर (अप्रैल २००२ में प्रस्तुत) -पं. शिवचरणलाल जैन, मैनपुरी येनेदमप्रतिहतं सकलार्थतत्त्वं, उद्योतितं विमलकेवललोचनेन । भक्त्या तमद्भुतगुणं प्रणमामि वीर-मारान्नरामरगणार्चितपादपीठम् ।। विश्ववन्द्य भगवान महावीर के जन्म को २६०० वर्ष का अन्तराल व्यतीत हो चुका है। उनका वर्तमान तीर्थंकर पदेन जीवन तो लोककल्याणकर पंच मंगलों से विशिष्ट अद्भुत लोकोत्तर गुणों से परिपूर्ण…