धर्मशाला में भी मुनियों के ठहरने का उदाहरण
धर्मशाला में भी मुनियों के ठहरने का उदाहरण १मालव देश के अंतर्गत एक घटगांव में एक देविल नाम का धनी कुंभकार और एक धर्मिल नाम का नाई रहता था। ये दोनों आपस में परम मित्र थे। एक बार इन दोनों ने मिलकर यात्रियों के ठहरने के लिए एक धर्मशाला बनवाई। एक दिन देविल ने एक…