आषाढ़ शुक्ला त्रयोदशी के दिन करने की क्रियाएँ
आषाढ़ शुक्ला त्रयोदशी के दिन करने की क्रियाएँ (वर्षायोग समापन हेतु कार्तिक कृ. १३ को भी यही क्रियाएँ करना है) मंगलगोचर क्रिया कब और कैसे करें? ‘‘मंगलगोचरमध्याह्नवंदना योगयोजनोज्झनयोः१।’’ वर्षायोग ग्रहण और समापन के पूर्व दिन मंगलगोचरी-आहार के पहले यह ‘मंगलगोचर मध्यान्ह वंदना’ की जाती है अर्थात् आषाढ़ शुक्ला त्रयोदशी के मध्यान्ह में मंगलगोचर मध्यान्ह देववंदना…